मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के जोनल अस्पताल का पेंडिग बिजली बिल का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. सोमवार को अस्पताल में कई जगहों पर लंच टाइम में हीटर ऑन पाए गए. जबकि मौके पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं थे.
गौरतलब है कि जोनल अस्पताल मंडी का पेंडिंग बिजली के बिल का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. अस्पताल में खई जगह कर्मचारी हीटर ऑन कर खुद वहां मौजूद नहीं है. कर्मचारियों की लापरवाही से बिजली बिल बढ़ता जा रहा है. औसतन हर महीने अस्पताल का बिल 8 से 9 लाख रुपये तक आ रहा है. वहीं, 50 लाख से अधिक बिजली बिल पेंडिंग होने के साथ हर महीने 2 लाख रुपये तक सरचार्ज लग रहा है.