हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोनल अस्पताल मंडी में हीटर सेंक रहे कुर्सियां-टेबल, बिल के लिए बिजली विभाग से मिल चुका है रिमाइंडर - हिमाचल प्रदेश

सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के जोनल अस्पताल का पेंडिग बिजली बिल का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. सोमवार को अस्पताल में कई जगहों पर लंच टाइम में हीटर ऑन पाए गए. जबकि मौके पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं थे.

अस्पताल में लगे हीटर्स.

By

Published : Feb 11, 2019, 6:40 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के जोनल अस्पताल का पेंडिग बिजली बिल का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. सोमवार को अस्पताल में कई जगहों पर लंच टाइम में हीटर ऑन पाए गए. जबकि मौके पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं थे.

अस्पताल में लगे हीटर्स.

गौरतलब है कि जोनल अस्पताल मंडी का पेंडिंग बिजली के बिल का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. अस्पताल में खई जगह कर्मचारी हीटर ऑन कर खुद वहां मौजूद नहीं है. कर्मचारियों की लापरवाही से बिजली बिल बढ़ता जा रहा है. औसतन हर महीने अस्पताल का बिल 8 से 9 लाख रुपये तक आ रहा है. वहीं, 50 लाख से अधिक बिजली बिल पेंडिंग होने के साथ हर महीने 2 लाख रुपये तक सरचार्ज लग रहा है.

जोनल अस्पताल के बिजली बिल की अदायगी के लिए बिजली बोर्ड भी कई रिमाइंडर दे चुका है, लेकिन इस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. कर्मचारियों का रवैया साफ कर रहा है कि सरकारी बिजली को लेकर उनका रुख किस तरह है.

जानकारी देते जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. केएस मल्होत्रा.

जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. केएस मल्होत्रा ने बताया कि कर्मचारियों की ड्यूटी है कि कार्यालय छोड़ते समय हीटर समेत अन्य उपकरण बंद करें. कर्मचारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details