करसोग: उपमंडल करसोग में एक बुजुर्ग ने फांसी ने लगाकर जान दे दी है. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव का पोस्टमार्टम रविवार को नागरिक चिकित्सालय करसोग में किया जाएगा. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.
फांसी लगाकर दी जान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली की 84 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.