मंडी: जिला मंडी में वेब बेस्ड बॉर्डर निगरानी प्रणाली के जरिए जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की निगरानी की जा रही है. आधुनिक तकनीक आधारित इस प्रणाली से अन्य राज्यों व जिलों से जिला मंडी में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड जिला की सीमा पर ही सॉफ्टवेयर में दर्ज करने की व्यवस्था बनाई गई है.
इससे उनके स्वास्थ्य की स्थिति व होम क्वारंटाइन को लेकर उनकी प्रभावी निगरानी की जा सकेगी. जिला की सीमाओं पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, वे कहां से आए और कहां जा रहे हैं, जैसी पूरी जानकारी प्रवेश द्वार पर ही अपलोड की जा रही है. साथ ही वहां सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.
सॉफ्टवेयर में अपलोड होने के तुरंत बाद यह जानकारी संबंधित एसडीएम और बीडीओ के साथ शेयर हो जाती है. इसके बाद वहां से संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान और शहरी निकायों में संबंधित वार्ड पार्षद को तुरंत साझा की जा रही है.