हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहर से हिमाचल आने वाले भूल कर भी ना करें गलती, इस तकनीक के सहारे हर व्यक्ति पर प्रशासन की पैनी नजर - border based surveillance system mandi

वेब बेस्ड बॉर्डर निगरानी प्रणाली के जरिए मंडी की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की निगरानी की जा रही है. इसके जरिए जिला में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड जिला की सीमा पर ही सॉफ्टवेयर में दर्ज करने की व्यवस्था बनाई गई है.

border based surveillance system mandi
सीमा आधारित निगरानी प्रणाली मंडी

By

Published : Apr 28, 2020, 8:50 PM IST

मंडी: जिला मंडी में वेब बेस्ड बॉर्डर निगरानी प्रणाली के जरिए जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की निगरानी की जा रही है. आधुनिक तकनीक आधारित इस प्रणाली से अन्य राज्यों व जिलों से जिला मंडी में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड जिला की सीमा पर ही सॉफ्टवेयर में दर्ज करने की व्यवस्था बनाई गई है.

इससे उनके स्वास्थ्य की स्थिति व होम क्वारंटाइन को लेकर उनकी प्रभावी निगरानी की जा सकेगी. जिला की सीमाओं पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, वे कहां से आए और कहां जा रहे हैं, जैसी पूरी जानकारी प्रवेश द्वार पर ही अपलोड की जा रही है. साथ ही वहां सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

वीडियो

सॉफ्टवेयर में अपलोड होने के तुरंत बाद यह जानकारी संबंधित एसडीएम और बीडीओ के साथ शेयर हो जाती है. इसके बाद वहां से संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान और शहरी निकायों में संबंधित वार्ड पार्षद को तुरंत साझा की जा रही है.

एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने कहा कि इस सूचना को जमीनी स्तर तक साझा करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी संबंधित अधिकरी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि बाहर से आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन बारे जागरूक करें. यह भी तय हो कि वे 28 दिन के अनिवार्य होम क्वारंटाइन का ठीक से पालन करें. साथ ही उनकी स्वास्थ्य संबंधी निगरानी भी की जा सके.

बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. जिला से तबलीगी जमात में शामिल होने गए तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन वह दिल्ली से वापिस मंडी न आकर सीधे ऊना जिला चले गए थे. मंडी जिला अभी तक कोरोना के कहर से सुरक्षित बचा हुआ है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में फंसे छात्रों की 3 बसें पहुंची सलापड़, स्क्रीनिंग के बाद आगे की गई रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details