मंडीः कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कई ऐसे योद्धा भी हैं, जो पर्दे के पीछे दिन रात काम कर रहे हैं. हालांकि इनका काम किसी को दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन कोरोना के खिलाफ जारी जंग में यह अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं उन कर्मचारियों की लॉकडाउन के दौरान लोगों को ई-पास जारी करने में दिन रात लगे हुए हैं.
मंडी जिला में एसी टू डीसी संजय कुमार को ई-पास जारी करने का जिम्मा सौंपा गया है, उनके साथ दस लोगों की टीम है, जिसमें से 6 लोग दिन रात काम कर रहे हैं. अभी तक इनके पास डेढ़ लाख लोगों ने ई-पास के लिए आवेदन कर चुके हैं. जिसमें से 50 हजार से अधिक लोगों को नियमों के तहत ई-पास जारी किए गए हैं. इस टीम का काम रोजाना रात दो बजे तक चलता है, लेकिन सबसे ज्यादा काम वाला दिन रहा 30 अप्रैल रहा.
एचएएस अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल को 13 हजार से ज्यादा लोगों ने ई-पास के लिए आवेदन किया और इन सभी आवेदनों को निपटाते-निपटाते सुबह के पांच बज गए. इस दिन पूरी टीम ने मात्र दो घंटा रेस्ट किया और उसके बाद फिर से काम में जुट गए. उन्होंने बताया कि रोजाना रात दो बजे तक टीम के सदस्य काम कर रहे हैं, ताकि लोगों को समय पर ई-पास जारी किया जा सके.