मंडी: जिला में जमाबंदी कार्य के लिए आ रही समस्याओं के समाधान के लिए हिम भूमि ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐप का प्रयोग सबसे पहले रिवालसर तहसील में किया जाएगा और ऐप की सफलता के बाद पूरे मंडी जिला में इसे प्रयोग में लाया जाएगा.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंगलवार को संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ की जिला मंडी इकाई की बैठक में कहा कि पटवारी और कानूनगो राजस्व संबंधी मामलों में अहम भूमिका निभाते हैं. डीसी ने महासंघ के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वो ग्रामीण क्षेत्र की जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें और ग्रामीणों को भूमि विवाद संबधी मामलों को आपसी तालमेल से सुलझाने के लिए प्रेरित करें.