हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर के महादेव में नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया डंपिंग यार्ड, ग्रामीण परेशान - ग्राम पंचायत महादेव

सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत महादेव में नियमों को ताक पर रखकर डंपिंग यार्ड बना डाला है. इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Dumping yard built in Mahadev of Sundernagar

By

Published : Oct 18, 2019, 9:46 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत महादेव में नियमों को ताक पर रखकर डंपिंग यार्ड बना डाला है. इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने मामले को लेकर कई बार प्रशासन और संबंधित विभागों में भी शिकायत की, लेकिन अधिकारियों पर कोई भी असर होता नजर नहीं आया है.

शिकायतकर्ता मीरा ठाकुर ने कहा कि महादेव कस्बे में खसरा नंबर 1363 में पेट्रोल पंप महादेव के सामने कबाड़खाना वॉशिंग स्टेशन और प्लेनर स्थापित कर दिया है. इससे कबाड़खाने से वातावरण प्रदूषित होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही प्लेनर और गाड़ियों की धुलाई का सेंटर स्थापित करने से गंदगी का माहौल बन गया है और लोगों को ध्वनि प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

इस कस्बे में यह कारोबार नियमों को ताक पर रखकर सरेआम प्रशासन की आंखों के सामने किया जा रहा है. इससे स्थानीय जनता खासी परेशान है. वहीं ग्राम पंचायत महादेव ने मनमर्जी से यहां पर यह काम धंधा करने के लिए एनओसी तक दे डाली है. इस बात को लेकर स्थानीय जनता में ग्राम पंचायत महादेव के पंचायत प्रतिनिधियों की कार्य प्रणाली को लेकर भी गहरा रोष है.

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही यहां से तमाम असामाजिक और अनैतिक गतिविधियों को बंद नहीं किया गया, तो लोगों को आंदोलन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा है कि यहां पर रोजाना ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण समेत अन्य कई समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अगर भविष्य में कोई भी समस्या ग्रामीणों के साथ घटित होती है, तो उसके लिए सीधे तौर पर पंचायत प्रतिनिधि, शासन और प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

वहीं, दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को लेकर देश दुनिया में डंका बजाया है. लेकिन इस बात का असर सुंदरनगर में होता नजर नहीं आया है. जहां एक ओर निर्मल पंचायत पुरस्कार से यह पंचायत सम्मानित भी है. लेकिन यह सारे मान सम्मान कागजों में ही दिखते नजर आए हैं. धरातल में तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: लापता युवती ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details