सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत महादेव में नियमों को ताक पर रखकर डंपिंग यार्ड बना डाला है. इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने मामले को लेकर कई बार प्रशासन और संबंधित विभागों में भी शिकायत की, लेकिन अधिकारियों पर कोई भी असर होता नजर नहीं आया है.
शिकायतकर्ता मीरा ठाकुर ने कहा कि महादेव कस्बे में खसरा नंबर 1363 में पेट्रोल पंप महादेव के सामने कबाड़खाना वॉशिंग स्टेशन और प्लेनर स्थापित कर दिया है. इससे कबाड़खाने से वातावरण प्रदूषित होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही प्लेनर और गाड़ियों की धुलाई का सेंटर स्थापित करने से गंदगी का माहौल बन गया है और लोगों को ध्वनि प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
इस कस्बे में यह कारोबार नियमों को ताक पर रखकर सरेआम प्रशासन की आंखों के सामने किया जा रहा है. इससे स्थानीय जनता खासी परेशान है. वहीं ग्राम पंचायत महादेव ने मनमर्जी से यहां पर यह काम धंधा करने के लिए एनओसी तक दे डाली है. इस बात को लेकर स्थानीय जनता में ग्राम पंचायत महादेव के पंचायत प्रतिनिधियों की कार्य प्रणाली को लेकर भी गहरा रोष है.