मंडी: मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बनाला में नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने एक ढाबा संचालक से पौने चार किलो चूरा पोस्त और 235 ग्राम अफीम बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर औट पुलिस थाना ने छानबीन शुरू कर दी है.
गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी से खेप को लेकर पूछताछ चल रही है.
नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू को गुप्त सूचना मिली थी कि बनाला स्थित एक ढाबा में नशे का कारोबार चल रहा है. जिस पर योजनाबद्ध तरीके से नारकोटिक्स यूनिट की टीम ने गत बुधवार को उक्त ढाबा में दबिश दी. तलाशी के दौरान ढाबा संचालक आरोपी योगिंद्र पाल पुत्र मोहन लाल निवासी सैंज जिला कुल्लू के कब्जे से 3.852 किलो ग्राम चूरा पोस्त और 235 ग्राम अफीम बरामद हुई.