हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में इस दिन होगी वाहनों की पासिंग, ड्राइविंग टेस्ट की भी तिथियां निर्धारित

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि ड्राइविंग टेस्ट लिए 7 जनवरी 2021 और वाहनों की पासिंग 18 जनवरी 2021की तिथि निर्धारित की गई है. जो व्यक्ति डाइविंग टेस्ट देना चाहते हैं वो निर्धारित तिथि से एक दिन पहले टोकन ले लें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

सरकाघाट में ड्राइविंग टेस्ट
सरकाघाट में ड्राइविंग टेस्ट

By

Published : Jan 5, 2021, 5:59 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट में लंबे समय से ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग करवाने के लिए इंतजार कर रहे लोगों का अब इंतजार खत्म हो गया है. इनके लिए अब तिथियां निर्धा‌रित कर दी गई हैं. सरकाघाट में ड्राइविंग टेस्ट लिए 7 जनवरी 2021 और वाहनों की पासिंग 18 जनवरी 2021की तिथि निर्धारित की गई है.

इस बात की जानकारी एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने दी. उन्होंने बताया कि एक दिन में केवल 60 वाहनों का ही निरीक्षण किया जाएगा और निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व टोकन नंबर ले सकते हैं. उन्होंने लोगों से कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा. एसडीएम ने कहा कि सभी लोग मास्क पहन कर आएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि गाड़ियां को भी सेनिटाजाइज करें.

बता दें कि सरकाघाट में कई दिनों से लोग ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग करवाने के लिए ‌प्रशासन के द्वारा तिथियां निर्धारित होने का इंतजार कर रहे थे. कोविड-19 के चलते साल 2020 में बहुत कम बार ड्राइविंग टेस्ट हुए थे और इन टेस्ट में दूर दराज रहने वाले नौकरी पेशा लोगों को आने का समय नहीं लगा. ऐसे में बहुत से लोग इन तिथियों का इंतजार कर रहे थे. एसडीएम ने सभी से आग्रह किया है कि ‌सभी समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचें.

ये भी पढ़ें:ब्रिटिशकाल में बनी स्टेट लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प, MC ने तैयार किया 24 लाख का बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details