मंडी: जिला के डॉ. तपन बहल अमेरिकन सोसायटी फॉर फार्मोकोलोजी एंड एक्सपेरीमेंटल थेराप्यूटिक्स (एएसपीईटी) की अवॉर्ड सिलेक्शन कमेटी के सदस्य चुने गए हैं. डॉ. तपन बहल इस अवॉर्ड सिलेक्शन कमेटी में भारत से चुने गए एकमात्र सदस्य हैं.
ASPET अवॉर्ड सिलेक्शन कमेटी के सदस्य बने मंडी के तपन बता दें कि विश्व के कई देशों से जाने माने विशेषज्ञ इस अवॉर्ड सिलेक्शन कमेटी में लिए गए थे, जिनमें से तपन बहल भारत से चुने गए एकमात्र सदस्य हैं. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस कमेटी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. डॉ. तपन बहल ने बताया कि वइ इस कमेटी में सबसे युवा सदस्य होंगे.
आपको बता दें कि डॉ. तपन बहल को इससे पहले भी न्यूट्रेशन एंड नेशनल हेल्थ साईंस एसोसिएशन द्वारा सर्वोच्च सेवा सम्मान मिल चुका है. इसके अलावा इंटरनेशनल ट्रेव्लर ग्रांट भी हासिल कर चुके हैं.
फोन पर ईटीवी भारत हिमालच के बात करते हुए डॉ. तपन बहल ने बताया कि वह इस कमेटी में सबसे युवा सदस्य होंगे. वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर हुए इस चयन श्रेय माता-पिता, पारिवारिक सदस्यों व शिक्षकों को देते हैं.
गौरतलब है कि 32 वर्षीय डॉ. तपन बहल मंडी पंडोह के देवेंद्र कुमार बहल व जया बहल के बेटे हैं. इससे पहले भी डॉ. तपन बहल को न्यूट्रेशन एंड नेशनल हेल्थ साईंस एसोसिएशन द्वारा सर्वोच्च सेवा सम्मान मिल चुका है. वह एक्सीलेंस अवॉर्ड से सुशोभित हो चुके हैं व यंग फेक्ल्टी अवॉर्ड 2019 भी प्राप्त कर चुके हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल ट्रेव्लर ग्रांट भी हासिल कर चुके हैं.
ये भी पढ़े: J&K से धारा 370 और 35ए हटाने पर कंगणा रानौत ने की खुशी जाहिर, PM मोदी को दी बधाई