मंडी: जिला मंडी में तीन युवाओं ने टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए एक कुत्ते को कई फीट हवा में उछालकर झाड़ियों में फेंक दिया. सोशल मीडिया पर युवाओं की इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया है. वहीं, राइट फाउंडेशन ने एसपी मंडी को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
वीडियो में तीन युवा नजर आ रहे हैं. वीडियो शुरू होते ही एक युवा सड़क पर लेटे कुत्ते को उसकी चमड़ी से पकड़कर कई फीट हवा में उछाकर झाड़ियों में फेंक देता है. 15 सेकेंड का यह वीडियो जब राइट फाउंडेशन के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी ऑनलाइन शिकायत एसपी मंडी को सौंपी.
राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने एसपी मंडी से तीनों युवाओं के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग उठाई है ताकि जानवरों के साथ हो रहे अत्याचार पर अहम कदम उठाया जा सके.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में एसएचओ पधर को एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्रवाही करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
बता दें कि कुत्ते के साथ इस प्रकार के अत्याचार का एक मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में भी सामने आया था. यहां भी वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. इसी के तहत अब मंडी जिला पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई करने जा रही है.