मंडी : कोरोना संक्रमण की लिहाज से अब तक ग्रीन जोन में शामिल मंडी जिला में कोविड-19 का पहला पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा और सतर्क हो गया. मामला आने के बाद डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने एसडीएम जोगिंद्रनगर को आवश्यक कार्रवाई अमल लाने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना संक्रमित व्यक्ति जोगिंद्रनगर उपमंडल की उपतहसील मकरीड़ी का निवासी है. संक्रमित व्यक्ति के घर के तीन किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाएगा. यहां किसी भी प्रकार की मूवमेंट नहीं होगी.
वहीं, दो किलोमीटर के अन्य बाहर के रेडियस को बफर जोन घोषित किया जाएगा, यहां भी पाबंदियां रहेगी. प्रशासन का फोकस अब इस इलाके में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकन की ओर रहेगा.
इसके लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग व अन्य गतिविधियां की जाएंगी. व्यक्ति के अलावा ग्रामीणों से भी पूछताछ की जाएगी और इसी आधार सैंपलिंग की जाएगी.
वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जहां पर व्यक्ति का घर है, उसके आस-पास के तीन किमी के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां आगामी आदेशों तक किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी.