हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हरकत में मंडी प्रशासन, कंटेनमेंट जोन के लिए रणनीति तैयार

मंडी जिला में कोविड-19 का पहला पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग और सतर्क हो गया है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति जोगिंद्रनगर उपमंडल की उपतहसील मकरीड़ी का निवासी है. संक्रमित व्यक्ति के घर के तीन किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाएगा. यहां किसी भी प्रकार की मूवमेंट नहीं होगी.

mandi medical college
मंडी मेडिकल कॉलेज

By

Published : May 4, 2020, 11:36 PM IST

मंडी : कोरोना संक्रमण की लिहाज से अब तक ग्रीन जोन में शामिल मंडी जिला में कोविड-19 का पहला पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा और सतर्क हो गया. मामला आने के बाद डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने एसडीएम जोगिंद्रनगर को आवश्यक कार्रवाई अमल लाने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना संक्रमित व्यक्ति जोगिंद्रनगर उपमंडल की उपतहसील मकरीड़ी का निवासी है. संक्रमित व्यक्ति के घर के तीन किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाएगा. यहां किसी भी प्रकार की मूवमेंट नहीं होगी.

वहीं, दो किलोमीटर के अन्य बाहर के रेडियस को बफर जोन घोषित किया जाएगा, यहां भी पाबंदियां रहेगी. प्रशासन का फोकस अब इस इलाके में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकन की ओर रहेगा.

इसके लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग व अन्य गतिविधियां की जाएंगी. व्यक्ति के अलावा ग्रामीणों से भी पूछताछ की जाएगी और इसी आधार सैंपलिंग की जाएगी.

वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जहां पर व्यक्ति का घर है, उसके आस-पास के तीन किमी के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां आगामी आदेशों तक किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी.

कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने प्रशासन को दी गई जानकारी में बताया है कि वह दिल्ली से आने के बाद किसी से नहीं मिला था और परिवार के संपर्क में भी नहीं आया है बल्कि खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था.

सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम को उसके घर भेज दिया गया है.

यह व्यक्ति दिल्ली से टैक्सी के माध्यम से यहां आया था. इसके साथ तीन अन्य लोग भी आए थे, जिनमें दो मंडी जिला के और एक कांगड़ा जिला के बैजनाथ का रहने वाला है.

इन लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है और इनके भी सैंपल लिए जाएंगे. डॉ. चौहान ने बताया कि उक्त व्यक्ति अभी पूरी तरह से स्वस्थ है और इसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाया जा रहा है.

बता दें कि आज से ही मंडी जिला में कर्फ्यू के दौरान काफी छूट दे दी गई थी, लेकिन अब पॉजिटिव मामला आने के बाद प्रशासन दी गई छूट पर सख्ती बरतने पर विचार करने को मजबूर हो गया है.

पढ़ेंःHPU ने जारी किया पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रोस्पेक्टस, छात्र ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details