करसोगः उपमंडल करसोग में पहाड़ की महिलाओं ने अपने पहाड़ जैसे संकल्प से सामाजिक ढांचे को भेदते हुए जीवन के नए मायने स्थापित किए हैं. प्रशासन पर निर्भरता छोड़ महिलाओं ने भारी बारिश से खराब हुए लिंक रोड की खुद ही तस्वीर बदली है.
मतेहल महिला मंडल की नारी शक्ति ने हाथों में गैंती और बेलचा उठाकर भारी बारिश से खराब हुई मतेहल से दोगरी लिंक रोड को साफ कर नक्शा बदल दिया. घर की रसोई संभाल रही नारी शक्ति ने झिझक को छोड़ उबड़-खाबड़ सड़क को वाहनों की आवाजाही के लायक बनाकर एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है.
तेज बारिश की वजह से लिंक रोड बाधित
ग्राम पंचायत मतेहल के प्रधान दीवान चंद शर्मा की अगुवाई में महिलाओं ने मतेहल से दोगरी को जोड़ने वाले लिंक रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है. उपमंडल में 11 जून की आधी रात में मौसम ने अपना कहर बरपाया था. कई स्थानों पर तूफान और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. इस दौरान सेब सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचने के साथ कच्ची सड़कों और पैदल चलने वाले रास्ते भी मूसलाधार बारिश की भेंट चढ़ गए, जिसमें मतेहल से दोगरी को जोड़ने वाला लिंक रोड भी पूरी तरह से बाधित गया.