हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश की वजह से मतेहल से दोगरी लिंक रोड बाधित, पहाड़ की महिलाओं ने खुद ही बदल दी सड़क का तस्वीर

उपमंडल करसोग में भारी बारिश से खराब हुई मतेहल से दोगरी लिंक रोड को साफ कर नक्शा बदल दिया. ग्राम पंचायत मतेहल के प्रधान दीवान चंद शर्मा की अगुवाई में महिलाओं ने मतेहल से दोगरी को जोड़ने वाले लिंक रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है.

dhogri-matehal-link-road-in-karsog-has-been-disrupted-due-to-heavy-rain
dhogri-matehal-link-road-in-karsog-has-been-disrupted-due-to-heavy-rain

By

Published : Jun 13, 2021, 9:25 PM IST

करसोगः उपमंडल करसोग में पहाड़ की महिलाओं ने अपने पहाड़ जैसे संकल्प से सामाजिक ढांचे को भेदते हुए जीवन के नए मायने स्थापित किए हैं. प्रशासन पर निर्भरता छोड़ महिलाओं ने भारी बारिश से खराब हुए लिंक रोड की खुद ही तस्वीर बदली है.

मतेहल महिला मंडल की नारी शक्ति ने हाथों में गैंती और बेलचा उठाकर भारी बारिश से खराब हुई मतेहल से दोगरी लिंक रोड को साफ कर नक्शा बदल दिया. घर की रसोई संभाल रही नारी शक्ति ने झिझक को छोड़ उबड़-खाबड़ सड़क को वाहनों की आवाजाही के लायक बनाकर एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है.

तेज बारिश की वजह से लिंक रोड बाधित

ग्राम पंचायत मतेहल के प्रधान दीवान चंद शर्मा की अगुवाई में महिलाओं ने मतेहल से दोगरी को जोड़ने वाले लिंक रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है. उपमंडल में 11 जून की आधी रात में मौसम ने अपना कहर बरपाया था. कई स्थानों पर तूफान और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. इस दौरान सेब सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचने के साथ कच्ची सड़कों और पैदल चलने वाले रास्ते भी मूसलाधार बारिश की भेंट चढ़ गए, जिसमें मतेहल से दोगरी को जोड़ने वाला लिंक रोड भी पूरी तरह से बाधित गया.

मतेहल से दोगरी को जोड़ने वाला लिंक रोड को किया बहाल

मतेहल में तेज बारिश की वजह से लिंक रोड पूरी तरह से नाले में तब्दील हो गया था. जिसके कारण लिंक रोड पर वाहन तो दूर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. ऐसे में मौसम खुलते ही महिला मंडल की महिलाओं के हाथों में औजार उठाकर मतेहल से दोगरी को जोड़ने वाला लिंक रोड को बहाल किया. इस अनूठी पहल के लिए ग्रामीणों ने महिलाओं की पीठ थपथपाई है. इस अभियान में मतेहल महिला मंडल की संगीता देवी, अर्चना, शीला, हेमलता व बुद्धि देवी सहित सभी सदस्य शामिल रही.

वीडियो.

मतेहल महिला मंडल की प्रधान तरुणा ने बताया कि महिलाओं ने ग्राम पंचायत मतेहल के प्रधान की अगुवाई में मतेहल से दोगरी तक लिंक रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि मूसलाधार बारिश से ये सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी.

ये भी पढें: प्री मानसून की दस्तक ने मचाई तबाही, भरमौर में सेब की 70 फीसदी फसल हुई नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details