धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर में अब धीरे-धीरे बारिश ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है और इससे क्षेत्र को लाखों रुपये का नुकसान होना भी शुरू हो गया है. बुधवार को हुई बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग की करीब एक दर्जन सड़कें इससे बाधित हुई है.
जो सड़कें बाधित हुई है उनमें सनौर से फिहड़, बरोटी रखेड़ा धर्मपुर कमलाह, लिंक रोड़ धर्मपुर अस्पताल, एमकेडीएस सड़क, लौंगणी से सरी सड़क, धर्मपुर जोगिन्द्रनगर सड़क, धर्मपुर से सरसकान सड़क, धर्मपुर से कलस्वाई सड़क, एसटीएस सड़क वायां बक्करखडड, ध्वाली रिछली मनुधार सड़क, धर्मपुर संधोल वायां स्योह, धर्मपुर संधोल वायां मढ़ी, धर्मपुर से मठीबनवार, कोट से रथौन बहरी, धर्मपुर से ततोहली परडाना इत्यादि सड़के शामिल हैं.
वहीं, धर्मपुर स्योह संधोल मार्ग पर स्योह प्रोन ढांक पर भारी चट्टानें गिरने से यह मार्ग पुरी तरह से बाधित हो गया है. लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र ठाकुर लगातार इस मार्ग को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उपर से लगातार मलबा गिरने से मार्ग को खुलवाने में परेशानी उठानी पड़ रही है.
विभाग इस मार्ग को जल्दी बहाल करने की बात कर रहा है. लोनिवि धर्मपुर मंडल के अधिशाषी अभियंता जयपाल नायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण विभाग को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है और जो सड़कें बंद थी उनमें से अधिकाशं सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया है और जो सड़कें अभी भी बाधित हैं उन्हें क्रमवार खोला जा रहा है, ताकि लोगों को अपने अपने गंतव्य तक पंहुचने में कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें :बागवानों को नहीं मिल रहे आम के दाम, सरकार से की ये मांग