हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर से राहत की खबर, कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंची 19 वर्षीय लड़की - धर्मपुर से राहत की खबर

धर्मपुर उपमंडल से राहत की खबर सामने आई है. धर्मपुर क्षेत्र कोरोना मुक्त हो गया है. धर्मपुर से एक मात्र 19 वर्षीय लड़की की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, जो अब कोरोना से जंग जीतकर घर पंहुच गई है.

dharampur sdm sunil verma announced the area to be Corona Free
कोरोना मुक्त हुआ धर्मपुर

By

Published : Jun 4, 2020, 4:53 PM IST

धर्मपुर/मंडी:कोरोना संकट के बीच जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल से राहत की खबर सामने आई है. धर्मपुर क्षेत्र कोरोना मुक्त हो गया है. धर्मपुर से एक मात्र 19 वर्षीय लड़की की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, जो अब कोरोना से जंग जीतकर घर पंहुच गई है. 18 मई को ट्रेन से लड़की अपने माता-पिता व अन्य परिजनों के साथ महाराष्ट्र से धर्मपुर पहुंची थी.

जानकारी के लड़की को परिजनों के साथ संधोल संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था. इन सब लोगों का 22 मई 2020 को कोरोना टेस्ट किया गया. टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बाकि परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी.

हालांकि इस लड़की में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे. लड़की को बुखार, खांसी, जुकाम व गले में दर्द की शिकायत नहीं थी, फिर भी इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हैरानी की बात यह भी रही कि जिस कमरे में यह बेटी रह रही थी, उस कमरे में उसकी मां और एक अन्य लड़की भी थी, लेकिन लड़की को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

सुनील वर्मा, एसडीएम धर्मपुर

लड़की के माता पिता व परिजनों के दोबारा सैंपल लिए गए थे, उसकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. दो जून 2020 को इस लड़की के ढांकसीधार केअर सेंटर में दोबारा सैंपल लिए गए, जो निगेटिव पाए गए थे. जिसके बाद 3 जून 2020 को इसे उसके पैतृक गांव सकलाना भेज दिया गया और अब लड़की अपने माता पिता के पास पहुंच गई है.

एसडीएम सुनील वर्मा ने कहा कि धर्मपुर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. धर्मपुर में सिर्फ एक ही लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन अब वह भी स्वस्थ होकर घर पहुंच गई है. एसडीएम ने कहा कि बाकि बाहरी राज्यों विशेषकर रेड जोन से आने वाले लोगों के लगातार कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सबको घर भेज दिया जाएगा.

पढ़ें:देखें वीडियो: पानी के नल में आया करंट, जल उठा 100 वाट का बल्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details