धर्मपुर/मंडी:कोरोना संकट के बीच जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल से राहत की खबर सामने आई है. धर्मपुर क्षेत्र कोरोना मुक्त हो गया है. धर्मपुर से एक मात्र 19 वर्षीय लड़की की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, जो अब कोरोना से जंग जीतकर घर पंहुच गई है. 18 मई को ट्रेन से लड़की अपने माता-पिता व अन्य परिजनों के साथ महाराष्ट्र से धर्मपुर पहुंची थी.
जानकारी के लड़की को परिजनों के साथ संधोल संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था. इन सब लोगों का 22 मई 2020 को कोरोना टेस्ट किया गया. टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बाकि परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी.
हालांकि इस लड़की में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे. लड़की को बुखार, खांसी, जुकाम व गले में दर्द की शिकायत नहीं थी, फिर भी इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हैरानी की बात यह भी रही कि जिस कमरे में यह बेटी रह रही थी, उस कमरे में उसकी मां और एक अन्य लड़की भी थी, लेकिन लड़की को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.