करसोग/मंडी: करसोग में कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने के लिए बोटियों ने प्रदेशवासियों को सार्थक संदेश दिया है. कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही सरकार को सहयोग देने के लिए बोटियों ने धाम तैयार करने और शादी समारोह में खाना खिलाने के लिए दो गज की दूरी के नियमों का कड़ाई के साथ पालना करने का फैसला लिया है.
मैहरन पंचायत के तहत विभिन्न गांवों में आयोजित होने वाले समारोहों में तैयार की जाने वाली धाम में बोटी(रसोइया) सख्ती के साथ नियमों की पालना कर रहे हैं. शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों को दो गज की दूरी पर बिठाकर खाना परोसा जा रहा है. यही नहीं बोटी के साथ खाना बनाने में सहयोग करने वाले लोगों से भी सरकार की ओर से जारी आदेशों की पूरी पालना करवाई जा रही है.
बोटियों ने सभी गांवों के लिए ये नियम बना दिया है. कोरोना काल में 50 से अधिक लोगों को शादियों में नहीं बुलाया जा रहा है. कहीं भी नियमों के टूटने का अंदेशा रहने पर बोटी खाना बनाने से साथ साफ इंकार कर रहे हैं. बोटियों के इस तरह के फैसले इलाके भर में चर्चा है. ग्रामीण भी सरकार के नियमों की पूरी पालना कर रहे हैं. ग्रामीणों की जागरूकता और प्रशासन के बेहतरीन प्रयासों के कारण ही करसोग अभी तक कोरोना मुक्त है. कोरोना की जांच के लिए अभी तक जितने भी सैंपल लिए गए हैं, सभी की रिपोर्ट नेगटिव आई है, जोकि करसोग वासियों के लिए राहत की बात है.