सुंदरनगर: जिला मंडी में युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में कूद कर एक गाय की जान बचाई. रविवार सुबह बीएसएल नहर में गिरी एक गाय को स्थानीय युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
मिली जानकारी के अनुसार बग्गी के निकट एक गाय नहर में गिर गई. जब गाय बहती हुई बहली के पास पहुंची तो कुछ स्थानीय युवाओं को इस घटना की सुचना मिली. उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर करीब एक किलोमीटर तक गाय को लगातार बचाने का प्रयास जारी रखा.
इस दौरान स्थानीय लोगों की नजर नहर में गाय को बचाने में जुटे युवाओं पर पड़ी, तो उन्होंने गाय को बांधने के लिए रस्सी फैंकी और गाय को नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.