हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में युवाओं ने पेश की मिसाल, नहर में फंसी बेसहारा गाय को किया रेस्क्यू - नहर में फंसी बेसहारा गाय का रेस्क्यू

सुंदरनगर में सहासी युवकों ने नहर में फंसी बेसहारा गाय को रेस्क्यू किया. युवाओं के इस नेक काम की हर ओर प्रशंसा हो रही है. युवकों ने सरकार से दरख्वास्त करते हुए कहा कि ऐसे हादसों पर लगाम लगाने के लिए नहर के किनारे फेंसिंग का काम किया जाए.

Destitute cow rescued from BSL canal  in sundernagar
फोटो

By

Published : Jul 19, 2020, 3:33 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी में युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में कूद कर एक गाय की जान बचाई. रविवार सुबह बीएसएल नहर में गिरी एक गाय को स्थानीय युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

मिली जानकारी के अनुसार बग्गी के निकट एक गाय नहर में गिर गई. जब गाय बहती हुई बहली के पास पहुंची तो कुछ स्थानीय युवाओं को इस घटना की सुचना मिली. उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर करीब एक किलोमीटर तक गाय को लगातार बचाने का प्रयास जारी रखा.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान स्थानीय लोगों की नजर नहर में गाय को बचाने में जुटे युवाओं पर पड़ी, तो उन्होंने गाय को बांधने के लिए रस्सी फैंकी और गाय को नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

बता दें कि यह नेक काम सुंदरनगर के युवा क्रांति युवक मंडल के सदस्यों ने किया है. मंडल के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि वह नहर के किनारे फेंसिंग करवाए. जिससे नहर में इस तरप के हादसों पर लगाम लगाई जा सके.

स्थानीय युवकों का कहना है कि आए दिन इस तरह के हादसे लगातार पेश आते रहते हैं. इसलिए उन्होंने जल्द से जल्द बीबीएमबी और स्थानीय प्रशासन से नहर के किनारे फेंसिंग करवाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: पूर्व जिला परिषद सदस्य ने बैजनाथ नप पर लगाए आरोप, कहा: बिनवा नदी को किया प्रदूषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details