हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिवाज बदलने के दावे करने वालों के हाथों में नहीं हैं अब परिस्थितियां, केंद्र से बुलाने पड़ रहे नेता: मुकेश अग्निहोत्री - Deputy CM Mukesh Agnihotri News

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में बीजेपी और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर चुटकी ली है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2024 में बीजेपी लोकसभा चुनाव हार रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Deputy CM Mukesh Agnihotri
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Jun 15, 2023, 3:15 PM IST

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

मंडी: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की कांगड़ा व मंडी लोकसभा क्षेत्र में हुई महारैलियों पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी का घेराव किया है. वहीं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी तंज कसा है. मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता रिवाज बदलने की बड़ी-बड़ी बातें करते थे. तीन-तीन चुनाव हारने के बाद उन नेताओं को समझ में आया कि चुनावों की तैयारी जरूरी है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2024 में लोकसभा के चुनाव होना निश्चित है. ऐसे में हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को समझ आ गया है कि परिस्थितियां अब उनके हाथ में नहीं हैं, इसलिए अब भाजपा अपने शीर्ष नेताओं को हिमाचल बुला रही है. चुनाव नजदीक आते ही केंद्र से भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमाचल में रैलिया करने को मजबूर हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. चुनावों को लेकर पार्टी की जो रणनीति है उस पर कार्य किया जाएगा.

बता दें कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंडी जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बीते रोज उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी पहुंचकर एडीबी और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर एशियन डवलपमेंट के आगामी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की. वहीं, आज दोपहर को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंडी जिले के पर्यटन स्थल पराशर में राज्य स्तरीय सरनाहुली मेले में शिरकत करेंगे. इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री शिमला के लिए रवाना होंगे.

Read Also-Biparjoy Cyclone का हिमाचल में दिख सकता असर, 18 और 19 जून को बारिश का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details