मंडी: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की कांगड़ा व मंडी लोकसभा क्षेत्र में हुई महारैलियों पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी का घेराव किया है. वहीं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी तंज कसा है. मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता रिवाज बदलने की बड़ी-बड़ी बातें करते थे. तीन-तीन चुनाव हारने के बाद उन नेताओं को समझ में आया कि चुनावों की तैयारी जरूरी है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2024 में लोकसभा के चुनाव होना निश्चित है. ऐसे में हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को समझ आ गया है कि परिस्थितियां अब उनके हाथ में नहीं हैं, इसलिए अब भाजपा अपने शीर्ष नेताओं को हिमाचल बुला रही है. चुनाव नजदीक आते ही केंद्र से भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमाचल में रैलिया करने को मजबूर हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. चुनावों को लेकर पार्टी की जो रणनीति है उस पर कार्य किया जाएगा.