मंडी: गत रोज जिला मंडी के बल्ह उपमंडल में बिजली के खंभे पर मरम्मत कार्य के दौरान एकाएक तारों में करंट आने से एक बिजली कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल कर्मचारी नैन सिंह(35) सुंदरनगर उपमंडल के सलवाना क्षेत्र से संबंधित है.
वहीं, अब इस लापरवाही को लेकर हिमाचल प्रदेश एचपीएसईबी एंप्लाइज यूनियन ने निजी ठेकेदार और बिजली बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूनियन ने मामले में प्रदेश सरकार से मांग की है कि ठेकेदार और बिजली बोर्ड के खिलाफ उचित और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
यूनियन के उप महामंत्री जगमेल सिंह ठाकुर ने कहा कि यह घटना ठेकेदार और बिजली बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से घटित हुई है. उन्होंने मांग की है कि इस घटना में शिकार हुए व्यक्ति के परिजनों को उचित मुआवजा ठेकेदार और विभाग की ओर से दिया जाए और घायल के परिवार से किसी एक व्यक्ति को नौकरी भी प्रदान की जाए.