हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोगिंद्रनगर में एक व्‍यक्ति पर बेसबॉल की स्टिक से जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी - बेसबॉल

शुरूआती जांच में पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है.

Jogindernagar

By

Published : Aug 25, 2019, 8:09 PM IST

मंडीःजोगिंद्रनगर के चौंतड़ा में शनिवार देर शाम किसी विवाद के चलते एक व्‍यक्ति पर बेसबॉल की स्टिक से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया. इस हमले में व्यक्ति की आंख के पास चोट आई है. शुरूआती जांच में पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है.

थाना जोगिंदरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी घट्टा में मनोज कुमार निवासी चौंतड़ा जोगिंद्रनगर ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के मुताबिक वो चौंतड़ा बाजार में एक रेस्टोरेंट चलाता है. गत शनिवार देर शाम को रेस्टोरेंट बंद कर वो अपने वर्करों के लिए शराब लाने के लिए ठेके में गया. जब यह वापस आया तो इसके रेस्टोरेंट के बाहर अकबर खान नामक व्यक्ति गाली-गलौच करने लगा.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ उक्‍त व्‍यक्ति हाथापाई करने लगा और उसके लड़के ने पत्नी के साथ धक्क-मुक्की की. शिकायतकर्त्‍ता का आरोप ये भी है कि अकबर खान, उसकी पत्‍नी, बेटे व शराब ठेके के सेल्‍समैन ने उसके साथ मारपीट की.

उन्होंने कहा कि अकबर खान ने अपनी गाड़ी से बेसबॉल की स्टिक निकाल कर उसके सिर पर जानलेवा हमला किया, हालांकि बचाव करते हुए उसके आंख पर गहरी चोट आई है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 506, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घायलों की मेडिकल की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. डीएसपी पधर मदनकांत ने मामले की पुष्टि की करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details