मंडीःजोगिंद्रनगर के चौंतड़ा में शनिवार देर शाम किसी विवाद के चलते एक व्यक्ति पर बेसबॉल की स्टिक से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया. इस हमले में व्यक्ति की आंख के पास चोट आई है. शुरूआती जांच में पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है.
थाना जोगिंदरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी घट्टा में मनोज कुमार निवासी चौंतड़ा जोगिंद्रनगर ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के मुताबिक वो चौंतड़ा बाजार में एक रेस्टोरेंट चलाता है. गत शनिवार देर शाम को रेस्टोरेंट बंद कर वो अपने वर्करों के लिए शराब लाने के लिए ठेके में गया. जब यह वापस आया तो इसके रेस्टोरेंट के बाहर अकबर खान नामक व्यक्ति गाली-गलौच करने लगा.