सुंदरनगर: चांदपुर स्थित श्मशान घाट में डेड बॉडी फ्रीजर में नि:शुल्क रखी जाएगी, हालांकि 5100 रुपए रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर लिए जाएंगे. जिन्हें बाद में लौटाया जाएगा. इससे पहले लोगों को अपने परिजन की मृत्यु पर डेड बॉडी प्रिजर्व करने की समस्या रहती थी. परिजन दूर रहने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाते थे.
जानकारी देते हुए मोक्ष धाम कमेटी के मुख्य संरक्षक नरेंद्र गोयल ने बताया कि किसी विशेष परिस्थितियों में यदि किसी शव को एक दिन से अधिक समय के लिए रखने की जरूरत होगी तो डेड बॉडी फ्रीजर की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.
5 किलोमीटर में रहेगी सुविधा
शहर से 5 किलमोमीटर के दायरे में यह सुविधा रहेगी. नरेंद्र गोयल ने बताया कि इस रेफ्रिजरेटर में डेड बॉडी रखने की सुविधा लोगों को मुफ्त में मुहैया करवाई जा रही है. इसके लिए लोगों को रिफंडेबल सिक्योरिटी 5100 रुपए देने होंगे जिसे बाद में वापस कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्मशानघाट परिसर में अस्थियां रखने के लिए लॉकर सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक 13 वार्ड वाले शहर में लोग परिजनों के शव को रखकर नाते-रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले समिति के अध्यक्ष हरमीक सिंह बनाए गए. समिति में 11 कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल किए गए. इन सभी ने मिलकर फैसला लिया. उसके बाद यह सुविधा देने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें :स्टोन क्रेशर की कन्वेयर बेल्ट में पिस गया मजदूर, मौके पर मौत