हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर: बीएसएल जलाशय ने उगला पीडब्ल्यूडी के चालक का शव, सोमवार को हुए थे लापता - हिमाचल प्रदेश राजकीय-अर्धराजकीय चालक महासंघ

बीएसएल जलाशय सुंदरनगर से हिमाचल प्रदेश राजकीय-अर्धराजकीय चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा का शव बरामद किया है. मांहूनाग डाइविंग एसोसिएशन के ड्राइवर्स ने बुधवार को जलाशय से शव को बरामद कर लिया. गौरतलब है कि सुंदरनगर स्थित लोनिवि मंडल में बतौर चालक कार्यरत बाहौट वार्ड निवासी उमेश शर्मा (56) की कार व चप्पलें सोमवार शाम को नहर किनारे बरामद हुई थी.

dead-body-recovered--bsl-
फोटो.

By

Published : May 26, 2021, 7:44 PM IST

सुंदरनगर: बीएसएल जलाशय सुंदरनगर से बुधवार को एक शव बरामद किया गया है. ये शव हिमाचल प्रदेश राजकीय-अर्धराजकीय चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा का है. उमेश शर्मा बीते दिनों लापता हो गए थे. उनकी गाड़ी और चप्पलें बीएसल जलाशय के समीप मिली थीं, जबकि उनका कुछ पता नहीं चल पाया था.

परिवार ने उनकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस थाने में दी थी. इसके बाद उमेश शर्मा की नहर में तलाश करने के लिए प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया था. मंगलवार-बुधवार को एनडीआरएफ की टीम उमेश शर्मा को तलाशती रही, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने मांहूनाग डाइविंग एसोसिएशन तलवाली से संपर्क साथा.

वीडियो.

मांहूनाग डाइविंग एसोसिएशन के ड्राइवर्स ने बुधवार को एक घंटे में जलाशय से शव को बरामद कर लिया. गौरतलब है कि सुंदरनगर स्थित लोनिवि मंडल में बतौर चालक कार्यरत बाहौट वार्ड निवासी उमेश शर्मा (56) की कार व चप्पलें सोमवार शाम को नहर किनारे बरामद हुई थी. संभावना जताई जा रही थी वह नहर में जा गिरे हैं. वहीं, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि जलाशय से शव को बरामद कर लिया गया है. उधर, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर का चालक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, बीबीएमबी नहर के किनारे मिली गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details