हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी प्रशासन की पहल, बाहरी राज्यों से लौटे लोगों का डाटा किया जा रहा एकत्रित - corona crisis in mandi

मंडी में शहरी निकायों में बाहर के राज्यों से लोगों का डाटा एकत्र करने के लिए तीन दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया. इससे प्रशासन को होम क्वांरटाइन लोगों की निगरानी रखने में मदद मिलेगी.

Data of people returning from outside states is being collected in Mandi
मंडी प्रशासन की पहल

By

Published : Apr 28, 2020, 10:02 AM IST

मंडी: कोरोना वायरस को लेकर मंडी जिला प्रशासन ने विशेष अभियान की शुरुआथ की है. शहरी निकायों में बाहर के राज्यों से लोगों का डाटा एकत्र करने के लिए तीन दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया है. 29 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के तहत शहरी निकायों में बाहर से आए लोगों की संपूर्ण सूची बनाई जा रही है, ताकि होम क्वारंटाइन को लेकर प्रभावी तरीके से निगरानी रखी जा सके.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया इसके लिए जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी, आशा वर्करों सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का सहयोग लिया जा है. उन्होंने बताया कि पंचायतों में यह व्यवस्था पहले से ही चल रही. उपायुक्त ने कहा कि हाल ही में जो भी व्यक्ति बाहर से जिले में आए हैं, उन्हें 28 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना है और सरकार के दिशा निर्देशों का ठीक से पालन करना होगा. उनकी समय समय पर चांज की व्यवस्था भी की गई है.

वीडियो

उपायुक्त ने कहा कि लोग होम क्वारंटाइन को लेकर इस अंतर को स्पष्ट रूप से यह समझें कि जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, उन्हें केवल एहतियात के तौर पर घरों में रहने को कहा गया है. जब वह 28 दिन की अपनी अवधि पूरी कर लेंगे तो घर से बाहर निकल सकते हैं.

मेलजोल नहीं होना चाहिए

होम क्वारंटाइन के दौरान खुद को कमरे में सीमित करके घर के अन्य सदस्यों से भी मेलजोल से बचना है. इसमें लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, ताकि संक्रमण फैलने के किसी भी खतरे को टाला जा सके. साथ ही परिवार के सदस्यों को पूरी मदद करनी होगी. होम क्वारंटाइन के लिए एक ऐसा कमरा चुनना होगा जो हवादार होना चाहिए. सभी सुविधा उस कमरे में हो. घर के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से दूरी बनाकर रखें. घर में पानी, बर्तन, तौलिया और सार्वजनिक उपयोग की अन्य चीज जैसे सेनिटाइजर और साबुन का उपयोग कर रहे हैं वह दूसरे से साझा न करें.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में भी हिमाचल के अन्नदाताओं ने भर दिए आनाज का भंडार

ABOUT THE AUTHOR

...view details