मंडी: कोरोना वायरस को लेकर मंडी जिला प्रशासन ने विशेष अभियान की शुरुआथ की है. शहरी निकायों में बाहर के राज्यों से लोगों का डाटा एकत्र करने के लिए तीन दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया है. 29 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के तहत शहरी निकायों में बाहर से आए लोगों की संपूर्ण सूची बनाई जा रही है, ताकि होम क्वारंटाइन को लेकर प्रभावी तरीके से निगरानी रखी जा सके.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया इसके लिए जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी, आशा वर्करों सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का सहयोग लिया जा है. उन्होंने बताया कि पंचायतों में यह व्यवस्था पहले से ही चल रही. उपायुक्त ने कहा कि हाल ही में जो भी व्यक्ति बाहर से जिले में आए हैं, उन्हें 28 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना है और सरकार के दिशा निर्देशों का ठीक से पालन करना होगा. उनकी समय समय पर चांज की व्यवस्था भी की गई है.
उपायुक्त ने कहा कि लोग होम क्वारंटाइन को लेकर इस अंतर को स्पष्ट रूप से यह समझें कि जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, उन्हें केवल एहतियात के तौर पर घरों में रहने को कहा गया है. जब वह 28 दिन की अपनी अवधि पूरी कर लेंगे तो घर से बाहर निकल सकते हैं.