मंडीः जिला मंडी में होम आइसोलेशन की नियमों का पालन न करने पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए केमिस्ट के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि रविवार को मंडी के भूतनाथ बाजार में केमिस्ट की दुकान करने वाला 54 वर्षीय एक दुकानदार कोरोना पॉजिटिव निकला है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति का प्राथमिक संपर्क जवाहर नगर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज का बताया जा रहा है.
व्यक्ति का जवाहर नगर के कोरोना मरीज के संपर्क में आने के चलते जांच के लिए सैम्पल लिया गया था, लेकिन व्यक्ति ने होम आइसोलेशन की हिदायत को नहीं माना और नियमों को धत्ता बताते हुए रिपोर्ट आने से पहले ही बाज़ार आता रहा. इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण संक्रमण फैलने का खतरा गहरा गया है.
इस पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए भूतनाथ बाजार के केमिस्ट के खिलाफ डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने पुलिस को एफआईआर करने के निर्देश दे दिए हैं. वहीं, डीसी ने कोरोना से बचाव को लेकर लोगों से स्व-अनुशासन में रहने की अपील की है.