हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

द्रंग कांग्रेस का विपाशा सदन में सम्मेलन शुरू, ये दो मंत्री कार्यकर्ताओं को देंगे जीत के टिप्स - पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनावों में विपाशा सदन में ही पंडित सुखराम और वीरभद्र की जुबानी जंग ने पुराने विवाद को नया रंग दे दिया था.

द्रंग कांग्रेस का विपाशा सदन में सम्मेलन शुरू

By

Published : Apr 13, 2019, 3:04 PM IST

मंडी: द्रंग कांग्रेस का भ्यूली के विपाशा सदन में सम्मेलन शुरू हो गया है. सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम और पूर्व मंत्री कौल सिंह कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स देंगे. सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा भी मौजूद हैं.

द्रंग कांग्रेस का विपाशा सदन में सम्मेलन शुरू

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनावों में विपाशा सदन में ही पंडित सुखराम और वीरभद्र की जुबानी जंग ने पुराने विवाद को नया रंग दे दिया था. वीरभद्र की सुखराम पर 'आया राम गया राम' की टिप्पणी के सियासी भूकंप से अनिल शर्मा ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी और कांग्रेस को मंडी में मुंह की खानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details