मंडी: हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी के दौरान मंडी शहर में ब्यास नदी व सुकेती खड्ड के संगम पर बना पंचवक्त्र पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. करीब 5 महीने के अंतराल के बाद यहां नए पैदल पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाला यह 45 मीटर लंबा पुल फरवरी 2024 तक बनकर तैयार होगा. शिवरात्रि महोत्सव से पहले यह पुल बनकर जनता के लिए सुविधा को समर्पित किया जाएगा. ऐसे में यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को फिर से पुल की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी.
नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र शर्मा, लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस पुल के निर्माण कार्य को लेकर जायजा लिया. संयुक्त निरीक्षण में उपमहापौर माधुरी कपूर, वार्ड पार्षद सोमेश उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता बीसी नेगी, सहायक अभियंता बह्यम दास, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राजकुमार सैनी, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, नगर निगम के सहायक अधिशाषी अभियंता एचसी जसवाल, ठेकेदार विजय कपूर सहित अन्य भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान ये फैसला लिया गया कि पंचवक्त्र फुट ब्रिज को पुराने स्थान पर ही चार फुट चौड़ा बनाया जाएगा. पुल से दोपहिया वाहन ही चलेंगे.