मंडीःप्रदेश में आए दिन साइबर क्राइम केसों में बढ़ोतरी होती जा रही है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को मंडी में सामने आया जहां साइबर सेल की टीम ने एटीएम कार्ड के क्लोन का प्रयोग कर पैसे निकालने के मामले में हरियाणा के 2 शातिर युवाओं को एटीएम के अंदर से ही धर दबोचा है.
एटीएम कार्ड क्लोन कर यह शातिर अभी तक जिला में लाखों रुपए की चपत लोगों को लगा चुके हैं. साइबर सेल की टीम ने बैंक अधिकारियों व शिकायतकर्ताओं की मदद से इन्हें काबू किया है, यह शातिर बड़ी चालाकी से एटीएम से पैसे निकाल रहे व्यक्ति के पीछे खड़े हो जाते थे और उनका कार्ड क्लोनिंग कर लेते थे. यह शातिर फिर दूसरे दिन उस अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे. पुलिस को इनके पास कुछ एटीएम और नकदी भी मिली है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने एटीएम 2 दिन पहले एटीएम से पैसे निकाले थे तो उनके पीछे 2 लड़के खड़े थे, जो उन्हें पैसे निकालने के लिए मदद की बात कह रहे थे. उन्होंने कहा कि उसके बाद उनके खाते से 2 बार 10 हजार रुपये निकाले गए, जिसकी शिकायत उन्होंने बैंक में भी की थी.
काफी दिनों से एटीएम से पैसे निकालने की मिल रही थी शिकायत