मंडी: मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक इंद्रजीत ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट अंकुश भारद्वाज ने भी एक से बढ़कर प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया.
हिमाचली कलाकार इंद्रजीत ने बुधुआ मामा, मेरी शाउणी आदि गाने गाकर सांस्कृतिक संध्या में आए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. अंकुश भारद्वाज ने जोगिया, तेरे नाम, लगन लग गई, दर्दे दिल, संदेशे आते हैं, एक से बढ़कर एक फिल्मी गाने गाए. जिन पर दर्शक भी खूब झूमते नजर आए.
समारोह में डीसी ने मुख्य अतिथि को किया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में एनटीपीसी कोलडैम के जनरल मैनेजर एनएस ठाकुर, एनएचपीसी पार्वती-3 के चीफ जनरल मैनेजर ललितेंद्र कुमार त्रिपाठी और एसजेवीएनएल सुन्नी हाइड्रो प्रोजेक्ट के हेड ऑफ प्रोजेक्ट विजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.