मंडी: पूरे देश में बुधवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. मंडी के सेरी मंच पर भी सीटू के बैनर तले विभिन्न मजदूर संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
सीटू के जिला सचिवालय सदस्य सुरेश सरवाल ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को बस किराया वृद्धि के निर्णय को वापस लेना चाहिए, बिजली के बिलों में की गई वृद्धि को कम किया जाए. सुरेश ने कहा कि बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी से मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों पर इसका बूरा असर देखने को मिलेगा.
सुरेश ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत 100 दिनों के बजाए 200 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना को सही ढंग से लागू किया जाए और आयकर दर से बाहर सभी परिवारों को 6 महीने तक प्रतिमाह 7500 राशि दी जाए.