करसोग:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में पीडब्ल्यूडी की भारी लापरवाही से एक गौमाता जान गंवा बैठी. दरअसल, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खेल मैदान के निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी ने सीढ़ियां बनाते वक्त पीछे की तरफ एक गहरी खाई खोद कर अधूरी छोड़ दी थी. जिसमें सोमवार देर रात एक बेसहारा गाय आरसीसी की दीवार और पहाड़ी के बीच में बनी करीब 15 फीट गहरी खाई में गिरने से जान गवां बैठी. जिसे मंगलवार सुबह छात्रों ने देखा और इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी गई. जिस पर स्कूल प्रबंधन ने स्थानीय पंचायत को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पंचायत ने मरी हुई गाय को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. बता दें, पीडब्ल्यूडी की इस लापरवाही से जनता में भारी रोष है. वही स्कूल प्रबंधन ने भी स्कूल के साथ बनी खाई में छात्रों के साथ अनहोनी का अंदेशा जताया है.
दरअसल, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खेल मैदान का कार्य कछुआ गति से चल रहा है. पीडब्ल्यूडी में वर्ष 2019 में खेल मैदान के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली थी. इसके बाद चार साल बीतने पर भी मैदान का कार्य पूरा नहीं हुआ है. यही खेल मैदान के लिए स्टेप बनाए जाने के कारण साइंस ब्लॉक के आगे गहरी खाई बनी है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने खाई को भरने की भी जहमत नहीं उठाई. जिस वजह से एक बेसहारा गाय विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गई. बता दें, स्कूल के साइंस ब्लॉक आगे बनी इस गहरी खाई में छात्रों के साथ भी अनहोनी घटना घट सकती है. स्कूल प्रबंधन कई बार लोक निर्माण विभाग को सूचित कर चुका है, लेकिन विभाग ने इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया हैं.