मंडी: मंडी जिला की बल्हघाटी के पांच दोस्तों ने जुगाड़ से सैंपल क्लेक्शन चैंबर बनाकर नई मिसाल पेश की है. चंडयाल गांव के यह पांच दोस्त इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
इनमें विवेक महाजन, अचल सैनी, अक्षय सैनी, चंद्रेश सैनी और गौरव सैनी मुख्य रूप से शामिल हैं. जबकि आईटीआई होल्डर रोहित शर्मा और उमेश सैनी ने भी इस कार्य में अपना योगदान दिया है. इन युवकों ने बताया कि कोविड 19 के इस दौर में जब वह घर पर थे तो उस दौरान स्वास्थ्य विभाग के लिए कुछ नया करने की सोची.
सभी युवाओं ने जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल किया और कुछ लोगों से आर्थिक मदद लेकर 25 से 30 हजार की लागत में कोविड 19 सैंपल क्लेक्शन चैंबर बना दिया. इनका दावा है कि यह चैंबर पूरी तरह से एयर टाइट है और इसके माध्यम से सैंपल लेने वालों को इन्फेक्शन का कोई खतरा नहीं रहेगा.
वहीं अब इन्होंने इस चैंबर को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक को डोनेट करने का निर्णय लिया है. इनका कहना है कि इस बारे में कॉलेज प्रबंधन से इनकी बात हो चुकी है और उन्होंने इस चैंबर को वहां पर स्थापित करने की अनुमति दे दी है.