हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा तस्करों को दो दिन का पुलिस रिमांड, चिट्टे और अफीम के साथ पकड़े गए थे आरोपी - Mandi latest news

बल्ह में नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दोनों से पुलिस ने चिट्टा और अफीम बरामद की थी. दोनों कमरे से नशा बेचने का काम करते थे.

Mandi court
Mandi court

By

Published : Jun 7, 2021, 9:38 PM IST

मंडी: बल्ह पुलिस ने रविवार को नेरचौक में किराए के कमरे से एक महिला और युवक को चिट्टे व अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. वहीं, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां दोनों को कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये था मामला

बल्ह पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि नेरचौक क्षेत्र में युवक किराए के कमरे में चिट्टा और अफीम बेचने का काम कर रहा है. वहीं, जब पुलिस ने आरोपी के कमरे में दबिश दी तो वहां पर युवक और एक महिला के कब्जे से 8.73 ग्राम चिट्टा और 27.77 ग्राम अफीम बरामद की गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले की गहनता से जांच कर रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से कोर्ट ने उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. वहीं, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः-चंबा से BJP अध्यक्ष बने जसवीर नागपाल, नई जिम्मेदारी मिलने पर संगठन का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details