हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी से मंडी पहुंचे दोनों कामगारों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, एमएस ने की पुष्टि - Corona report of isolated workers

जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. नरेश ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों में कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण नहीं थे, लेकिन जारी दिशा निर्देशों के तहत इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रख कर सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था.

जोनल अस्पताल मंडी
जोनल अस्पताल मंडी

By

Published : Apr 9, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 1:42 PM IST

मंडी: जोनल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किए गए दोनों कामगारों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों हेलमेट बनाने वाली कंपनी में काम करते थे और 23 मार्च को बद्दी से मंडी पहुंचे थे.

सूचना मिलने के बाद इन्हें सोमवार को मंडी जोनल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया और सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे गए थे. दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों बल्ह उपमंडल के रहने वाले हैं.

जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. नरेश ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों में कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण नहीं थे, लेकिन जारी दिशा निर्देशों के तहत इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रख कर सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था.

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से दोनों को छुट्टी दे दी गई है. बता दें हेलमेट बनाने वाली कंपनी के अधिकारी की पत्नी की कोरोना के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी.

Last Updated : Apr 9, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details