हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के ‌तीनों जमातियों की कोरोना रिपोर्ट फिर निगेटिव, चौथे संक्रमित का दोबारा होगा टेस्ट

मंडी जिला से भेजे गए 131 में से 125 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जंजैहली के 6 सैंपल की जांच नही हो पाई. वहीं जोग‌िंद्रनगर के 6 सैंपल भी नेगेटिव आए हैं.

By

Published : Apr 21, 2020, 9:24 PM IST

corona report
कोरोना रिपोर्ट

मंडी: कोरोना से संक्रमित चंबा जिला के चारों में से तीन की रिपोर्ट नेगटिव आई है. चौथे का सैँपल खराब हो गया था, इसलिए अब टेस्ट दोबारा होगा. तीनो जमातियों को फिलहाल नेरचौक म‌ेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा. तीन की पहले भी रिपोर्ट नेगेटिव ही आई थी.

वहीं जिला सोमवार तक जिला से भेजे गए 131 में से 125 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जंजैहली के 6 सैंपल की जांच नही हो पाई. वहीं जोग‌िंद्रनगर के 6 सैंपल भी नेगेटिव आए हैं. जिला में ब्लॉक लेवल पर चल रही सैंपलिंग के तहत 125 सैंपल खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों के भेजे गए थे.

इसके अलावा छह सैंपल जिसमें चार जमातियों और दो फ्लू से पीड़ित मरीजों जो नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दाखिल हैं, के भेजे गए थे. इनमें से 6 सैंपल की जांच नहीं हो पाई. नेरचौक मेडिकल कालेज के एमएस डॉ. देवेंद्र ने कहा कि कोरोना सं‌क्रमित चंबा के तीनों व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव है. चौथे की रिपोर्ट दोबारा भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details