हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में मिला कोरना पॉजिटिव मरीज, मुंबई से लौटा था वापस - हिमाचल प्रदेश

सुंदरनगर में एक और कोरोना पोजिटिव मामला सामने आया है. युवक सुंदरनगर के मलोह क्षेत्र का रहने वाला है और 27 मई को मुंबई से वापस सुंदरनगर लौटा था. सुंदरनगर में कोरोना पोजिटिव कुल 4 मामले सामने आ गए हैं.

corona case in Sundernagar
सुंदरनगर में कोरोना का मामला

By

Published : Jun 9, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 4:52 PM IST

सुंदरनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को सुंदरनगर में एक और कोरोना पोजिटिव मामला सामने आया है. सुंदरनगर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कुल चार मामले हो गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए इस व्यक्ति को प्रशासन ने एंबुलेंस के माध्यम से कोविड अस्पताल शिफ्ट कर दिया है. इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये व्यक्ति सुंदरनगर के राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज में स्थापित इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था. युवक सुंदरनगर के मलोह क्षेत्र का रहने वाला है और 27 मई को मुंबई से वापस सुंदरनगर लौटा था.

राहुल चौहान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था. ये युवक हाल ही में मुंबई से लौटा था. युवक को स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट कर दिया है. बता दें कि जिला मंडी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या 22 हो गई है. साथ ही जिला में एक्टिव केस की संख्या 11 पहुंच गई है, जबकि 2 लोगों की जिला में कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है.

बता दें कि हिमाचल में 46,416 लोगों के कोविड-19 के टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 45, 956 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में सोमवार को 527 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. आईजीएमसी शिमला, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 27, सीआरआई कसौली में 91 और आईएचबीटी पालमपुर में 123 सैंपल की टेस्टिंग की गई है. इनमें 481 सैंपल नेगेटिव मिले हैं. जबकि 39 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा रही है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details