हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर प्रशासन ने बढ़ाई फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें, बाहरी राज्यों से आए लोगों पर रहेगी पैनी नजर - फ्लाइंग स्क्वायड मंडी

मंडी में लगातार दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद धर्मपुर प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड की टीमों की संख्या बढ़ा दी है. प्रशासन की ओर से बीडीओ धर्मपुर व अधिशाषी अभियंता को लोगों की निगरानी के लिए फिल्ड पर उतारा गया है.

mandi district administration
कोरोना जांच के लिए मंडी प्रशासन ने बढ़ाई कोरोना फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें

By

Published : May 6, 2020, 5:39 PM IST

धर्मपुर/मंडीः जिला मंडी में कोरोना वायरस के लगातार दो मामले पॉजिटिव आने के बाद धर्मपुर प्रशासन और भी सख्त हो गया है. एसडीएम धर्मपुर ने बाहरी प्रदेशों से आए लोगों की निगरानी के लिए बीडीओ धर्मपुर सहित अधिशाषी अभियंता को भी मैदान पर उतार दिया है.

एसडीएम धर्मपुर ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि पहले लोगों को प्रदेश सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन के बारे में जानकारी दें और अगर कोई फिर भी पालना नहीं करता है, तो फिर उसके खिलाफ मामला दर्ज करें.

वीडियो.

बता दें कि धर्मपुर विस क्षेत्र में अभी तक बाहरी प्रदेशों से करीब 2000 लोग आ चूके हैं और इनमें से कुछ लोग सरकार व प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं और खुले में घुम फिर रहे हैं.

वहीं, जिला के जोगिंदर नगर व सरकाघाट (रेड जोन) दोनों विस क्षेत्र की सीमाएं धर्मपुर के साथ लगती हैं, जिसके चलते धर्मपुर एसडीएम सुनील वर्मा ने बताया कि बार-बार लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वह अपने अपने घरों में रहें और अपना होम क्वारंटाइन पूरा करें, लेकिन फिर भी नियमों की अवहेलना की लगातार शिकायतें आ रही हैं.

वीडियो.

अब जिला प्रशासन की ओर से इन लोगों पर निगरानी रखने के लिए अब फ्लाइंग स्क्वायड की टीमों को बढ़ा दिया गया है और बीडीओ धर्मपुर और अधिशाषी अभियंता को भी मैदान में उतार दिया है, जिससे क्षेत्र में नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके.

एसडीएम सुनील वर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह अपने-अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें, परिवार व समाज से सम्पर्कं न बढ़ाएं और इस करोना महामारी को भगाने में अपना सहयोग करें.

नायब तहसीलदार टीहरा रमेश चंद को शिकायत मिल रही थी कि उनके क्षेत्र में एक युवा नियमों का उल्लघंन कर रहा था. वह अपनी टीम के साथ उसके घर पंहुचे और उसे चेतावनी दी कि अगर दोबारा शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और गिरफ्तार किया जाएगा.

पढे़ंःआसमान से देखें छोटी काशी का अद्भुत नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details