मंडी: पंचायती राज संस्थाओं, नगर परिषद, नगर निगम के चुनावों की बाड़बंदी और आरक्षण में बरती जा रही अनियमितताओं के लिए कांग्रेस पार्टी ने उच्च न्यायालय को हस्तक्षेप और संज्ञान हेतु अनुरोध किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा ने कहा कि आने वाले चुनावों के लिए आरक्षण और बाड़बंदी के दौरान प्रदेश सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है.
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं, नगर परिषद, नगर निगम की सीमाओं का आवंटन आरक्षण व वोटर लिस्ट में भारी तौर पर प्रदेश के हर एक जिले में अनियमितता की जा रही है व लोगों द्वारा आक्षेप दर्ज करवाए जा रहे हैं, लेकिन संभावित कार्रवाई नहीं हो रही है.