हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुनील के परिजनों का दर्द बांटने पिंगला पहुंचे पवन ठाकुर, सरकार से की ये मांग - Pawan Thakur news

प्रदेश कांग्रेस सचिव पवन ठाकुर पिंगला गांव में सुनील कुमार के घर पहुंचे और उनके परिजनों का दुख दर्द साझा किया. इस मौके पर उन्होंने परिवार की आ‌र्थिक मदद भी की और परिवार को हौसला दिया कि आगे भी वह परिवार की हर मदद करेंगे.

Pawan Thakur
पवन ठाकुर

By

Published : May 9, 2021, 6:17 PM IST

सरकाघाट:पिंगला में हुई सुनील कुमार मौत के मामले में सरकार, पुलिस और प्रशासन को जमीनी स्तर पर जांच करनी चाहिए. यह बात प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने कही. प्रदेश कांग्रेस सचिव पवन ठाकुर पिंगला गांव में सुनील कुमार के घर पहुंचे और उनके परिजनों का दुख दर्द साझा किया.

मामले की जांच की मांग

इस मौके पर उन्होंने परिवार की आ‌र्थिक मदद भी की और परिवार को हौसला दिया कि आगे भी वह परिवार की हर मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि सुनील कुमार की माता, पत्नी और बहन जब चिल्ला-चिल्ला कर कह रही हैं कि सुनील की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या हुई है, तो इस बात पर गौर क्यों नहीं किया जा रहा है. पवन ठाकुर ने कहा कि इस दौरान एसडीएम व डीएसपी सरकाघाट से भी बात की गई और दोनों अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. सुनील विधवा मां का इकलौता बेटा था. उसके जाने से अब परिवार पर बहुत संकट आ गया है.

परिवार को मिले न्याय

प्रदेश कांग्रेस सचिव पवन ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि इस परिवार को न्याय मिलना चाहिए. साथ ही परिवार को आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा ‌कि परिवार को संतोषजनक जांच न मिलने पर वह परिवार के साथ हैं. सुनील के परिवार वालों को न्याय दिलाने के लिए अगर आंदोलन का रुख भी करना पड़ेगा तो पीछे वे नहीं हटेंगे.

बता दें कि कुछ दिन पहले पिंगला की खड्ड में सुनील कुमार का शव मिला था. सुनील की मौत के कारणों की अभी तक जांच चल रही है. वहीं, परिजनों का कहना है कि यह हत्या का मामला है और इस मामले को दबाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details