हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में आचार संहिता के उल्लंघन पर कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग को भेजी शिकायत, की ये मांग - पायुक्त ऋग्वेद ठाकुर

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा की मंडी में आचार संहिता का पालन नहीं हो रहा है. जिसकी शिकायत उन्होने राज्य चुनाव आयोग से की है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग व पंचायती राज संस्थाओं की अधिसूचना जारी होने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर सरकार के बैनरों को जल्द हटाया जाना चाहिये.

thumbnail
thumbnail

By

Published : Dec 22, 2020, 9:02 PM IST

मंडी:जिला मंडी में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के होर्डिंग बोर्ड को जिला मुख्यालय से अभी तक नहीं हटाया गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आकाश शर्मा ने कहा कि जिला में आचार संहिता का पालन नहीं किया जा रहा है जो कि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. जिसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग को लिखित तौर पर कर दी है.

प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा ने कहा

नगर निगम मंडी में अभी चुनाव नहीं हो रहे हैं परंतु उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर पूरे जिला में निर्वाचन अधिकारी हैं. इस नाते मंडी जिला मुख्यालय से भी सरकार की योजनाओं के होर्डिंग्स व बैनर को हटाया जाना चाहिए था.

आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे सरकार के नुमाइंदे

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिला मुख्यालय में एसडीएम का कार्यालय भी है और इस कार्यालय में जिला परिषद के उम्मीदवार अपना नामांकन भरने के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार के कुछ नुमाइंदे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.

बैनरों को जल्द हटाने की मांग

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग व पंचायती राज संस्थाओं की अधिसूचना जारी होने के बाद स्वतंत्र तौर पर कार्य होना चाहिए और यह नजर भी आना चाहिए कि चुनाव आयोग स्वतंत्र तौर पर कार्य कर रहा है. उन्होंने मांग की है कि सार्वजनिक स्थलों पर सरकार के बैनरों को जल्द हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details