करसोग:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने लंबी कसरत के बाद उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है. पहली सूची में कुल 46 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं, लेकिन इसमें करसोग विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार का नाम सूची में शामिल नहीं है. ऐसे में कांग्रेस से टिकट से लिए दावा करने वालों और समर्थकों की बैचेनी बढ़ गई है. (Congress candidate from Karsog) (Himachal Assembly Election 2022)
यहां पिछले कई दिनों से समर्थक अपने-अपने नेता को टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं. करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए दो महिलाओं सहित कुल 12 कार्यक्रताओं ने आवेदन किया है. इसमें सीईसी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास दो प्रमुख नामों को लेकर चर्चा हुई. जिसमें पूर्व मंत्री मनसा राम के बेटे महेश राज और पूर्व विधायक स्वर्गीय मस्तराम की पत्नी निर्मला के बीच टिकट को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है. दोनों ही दावेदारों के समर्थक अपने-अपने नेता को टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं. (Karsog Assembly Constituency) (Congress candidate list in himachal)