हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: कांग्रेस ने जिला परिषद के लिए 18 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

मंडी में जिला परिषद के लिए कांग्रेस ने 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. यहां ग्रयोह वार्ड से माकपा प्रत्याशी को कांग्रेस ने दिया समर्थन दिया है. यह जानकारी मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के सहायक स्थायी सचिव लाभ सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने पंचायत चुनावों को लेकर एक चुनाव कमेटी का गठन किया था जिसका अध्यक्ष हरेंद्र सेन को बनाया गया था. लंबी चर्चा के बाद 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है.

कांग्रेस ने जिला परिषद के लिए 18 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

By

Published : Dec 29, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 9:09 PM IST

मंडी: पंचायत चुनावों में जिला परिषद के चुनाव के लिए मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. शेष बचे 18 प्रत्याशियों के नामों का जल्द ही ऐलान किया जाएगा. यह जानकारी मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के सहायक स्थायी सचिव लाभ सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने पंचायत चुनावों को लेकर एक चुनाव कमेटी का गठन किया था जिसका अध्यक्ष हरेंद्र सेन को बनाया गया था. लंबी चर्चा के बाद 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है.

ये प्रत्याशी उतरेंगे मैदान में

इसमें बासा वार्ड से कांता चंदेल, कोट से जागृति राणा, नौण से दिनेश चंद शर्मा, महादेव से दलीप कुमार, थौना से कुलदीप शर्मा, कोट से मनोज कुमार, सराहन से हिरदा राम, करसोग से रंगीला राम, सुवाहीधार से सुलोचना भारद्वाज, ब्रयोगी से कविता कुमारी, मझोठी से लीला देवी, रोड़ से गीता सहगल, लोअर रिवालसर से शीला शर्मा, भड़याल से योगेश सैनी, धतवाड़ से निशा देवी, लौंगनी से लच्छीधर शर्मा और ग्रयोह वार्ड से भूपेंद्र सिंह के नाम का ऐलान किया गया है.

वीडियो.

माकपा प्रत्याशी को कांग्रेस का समर्थन

ग्रयोह वार्ड से कांग्रेस ने माकपा के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.

उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय में होगा नामांकन

मंडी जिला में 31 दिसंबर से पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन की प्रकिय्रा शुरू होने वाली है. जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय में होगा. उम्मीदवार 31 दिसंबर व 1 और 2 जनवरी को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:PHC में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के मुद्दे को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली

Last Updated : Dec 29, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details