करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग में प्रशासन को प्राइवेट स्कूलों में 10वीं से नीचे कक्षाएं शुरू करने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इस पर करसोग एसडीएम सन्नी शर्मा ने संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से ऐसे स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. अगर इसके बाद भी नियमों की अवहेलना होती है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सरकार की एडवाइजरी की अवहेलना करने की शिकायतें मिलने पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं. उपमंडल करसोग में लोगों ने प्रशासन से प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायतें की हैं. लोगों का आरोप है कि बहुत से प्राइवेट स्कूलों ने दसवीं से नीचे के छोटे बच्चों की कक्षाएं लगानी भी शुरू कर दी हैं, जबकि सरकार ने केवल ग्यारहवीं और बारहवीं तक की कक्षाएं लगाने की अनुमति दी है. ऐसे में कई प्राइवेट स्कूल कमाई करने के चक्कर में 10वीं से नीचे की कक्षाएं लगा रहे हैं. ऐसे में ये खुले आम सरकार के आदेशों की अवहेलना है. इसको देखते हुए लोगों ने प्रशासन से शिकायत की है.