हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में नशामुक्त समाज के लिए आयोजित की गई कई प्रतियोगिताएं, गांव के लोगों ने ली ये शपथ

करसोग के कामाक्षा माता मंदिर परिसर में हुए इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का संदेश दिया. बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में नशे के सेवन से परिवार सहित समाज पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया.

Fit india program in karsog
करसोग में फिट इंडिया कार्यक्रम

By

Published : Sep 5, 2020, 7:27 PM IST

करसोग: समाज को नशामुक्त रखने के लिए करसोग में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. शनिवार को युवक मंडल सांविधार व कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित फिट इंडिया कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को अपने अपने गांव को नशामुक्त रखने की भी शपथ दिलाई गई.

करसोग के कामाक्षा माता मंदिर परिसर में हुए इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का संदेश दिया. बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में नशे के सेवन से परिवार सहित समाज पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया.

लोगों को बताया गया कि घर में किसी एक व्यक्ति के नशे की आदत पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है. ऐसे में नशे की गलत लत में पड़ने से पहले परिवार और समाज के बारे में सोचना चाहिए. इस कार्यक्रम में युवक मंडलों सहित महिला मंडल, विभिन्न गांव के लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

वीडियो

युवक मंडल सांविधार के प्रधान ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि युवक मंडल सांविधार भविष्य में भी लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा.

बता दें कि नशा मुक्त अभियान देश के 272 जिलों में चला है. इसमें प्रदेश का मंडी जिला भी शामिल है. इसी के तहत करसोग में फिट इंडिया के तहत नशामुक्त समाज के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया.

लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

फिट इंडिया कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में वेलफेयर ऑफिसर करसोग भोपाल शर्मा उपस्थित रहे. वेल्फेयर ऑफिसर करसोग भोपाल शर्मा ने बताया कि युवक मंडल सांविधार और कल्याण विभाग की तरफ से नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत बच्चों ने लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लोगों ने अपने गांव को नशामुक्त रखने की भी शपथ ली.

ये भी पढ़ें:दिसंबर तक करसोग में तैयार होगा आधुनिक बस स्टैंड, निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details