करसोग: समाज को नशामुक्त रखने के लिए करसोग में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. शनिवार को युवक मंडल सांविधार व कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित फिट इंडिया कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को अपने अपने गांव को नशामुक्त रखने की भी शपथ दिलाई गई.
करसोग के कामाक्षा माता मंदिर परिसर में हुए इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का संदेश दिया. बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में नशे के सेवन से परिवार सहित समाज पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया.
लोगों को बताया गया कि घर में किसी एक व्यक्ति के नशे की आदत पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है. ऐसे में नशे की गलत लत में पड़ने से पहले परिवार और समाज के बारे में सोचना चाहिए. इस कार्यक्रम में युवक मंडलों सहित महिला मंडल, विभिन्न गांव के लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
युवक मंडल सांविधार के प्रधान ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि युवक मंडल सांविधार भविष्य में भी लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा.