हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बॉक्सर आशीष चौधरी के घर सीएम ने भेजा प्रशस्ति पत्र, मां बोली: बेटा देश का नाम रोशन करेगा

टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी बॉक्सर आशीष कुमार चौधरी की उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार को शुभकामनाएं भेजी हैं.

sundernagar latest news, सुंदरनगर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 24, 2021, 4:57 PM IST

मंडी: टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी बॉक्सर आशीष कुमार चौधरी की उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार को शुभकामनाएं भेजी हैं.

26 जुलाई को टोक्यो में आशीष कुमार चौधरी का पहला मैच चीन के बॉक्सर के साथ है. उसके मैच से पहले शनिवार को एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा व जिला खेल अधिकारी नरेश वर्मा आशीष कुमार चौधरी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से उनकी माता दुर्गा देवी को सम्मानित किया और उन्हें मुख्यमंत्री का प्रशस्ति पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.

वीडियो.

इस मौके पर आशीष कुमार चौधरी की मां दुर्गा देवी ने आशीष को टोक्यो ओलंपिक में होने वाले मुकाबलों के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुभकामनाएं भेजने पर उनका आभार जताया है. दुर्गा देवी ने कहा है कि उन्हें पूरी आशा है कि आशीष टोक्यो में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम अवश्य रोशन करेगा.

इस मौके पर आशीष कुमार चौधरी के चाचा गुरदवारु राम चौधरी, कन्नौरु राम चौधरी, रोशन लाल चौधरी, डीआर चौधरी, राम सिंह चौधरी व भाई अक्षय चौधरी व सुरेश चौधरी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details