मंडीः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा में हुए निजी बस हादसे में जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएम ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सरकाघाट में सीएम ने कहा कि प्रशासन को आर्थिक सहायता के आदेश भी दिए गए हैं.
चंबा बस हादसे पर सीएम ने जताया दुख, जांच के दिए आदेश - सीएम जयराम ठाकुर
चंबा में हुए बस हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है. सीएम ने कहा कि बस इस हादसे के जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मारे गए लोगों के परिजनों व घायलों की भी हर संभव मदद की जाएगी.
सीएम ने कहा कि सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. जिसमे सेना की भी मदद ली गई है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है. सीएम ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों व घायलों को मदद के आदेश भी दिए हैं. सीएम ने कहा कि कुछ घायल टांडा मेडिकल कॉलेज तो कुछ डलहौजी में उपचाराधीन है.
बता दें कि चंबा जिले में पंचपुला पुल के पास एक बस के शनिवार शाम को 200 फुट गहरी खाई में गिर गई. जिसमे मरने वालों की संख्यां 12 तक पहुंच गई है. यह हादसा डलहौजी उपमंडल के बानीखेत के पास हुआ. बस डलहौजी से पंजाब के पठानकोट जा रही थी.