हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

22 नवंबर को मंडी दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, देंगे करोड़ों की सौगातें - CM jairam mandi tour

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 22 नवंबर रविवार को मंडी के अपने प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 22 नवंबर को सुबह साढ़े 10 बजे मंडी के विपाशा सदन पहुंचेंगे. उसके बाद वहीं से भीमाकाली पार्किंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडोह के नवनिर्मित भवन और उठाऊ जल योजना कांगनीधार-दूदर-भरौण का उद्घाटन करेंगे.

CM jairam
CM jairam

By

Published : Nov 20, 2020, 9:58 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 22 नवंबर रविवार को मंडी के अपने प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 22 नवंबर को सुबह साढ़े 10 बजे मंडी के विपाशा सदन पहुंचेंगे. उसके बाद वहीं से भीमाकाली पार्किंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडोह के नवनिर्मित भवन और उठाऊ जल योजना कांगनीधार-दूदर-भरौण का उद्घाटन करेंगे.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री प्राथमिक पाठशाला (बाल) मंडी के नए भवन और टिल्ली कहनवाल और सन्यारड़ के शेष रहे घरों के लिए क्रियाशील घरेलू नल कनैक्शन सुविधा का शिलान्यास करेंगे.

डीसी मंडी ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री जिला में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए दोपहर बाद 1.30 बजे उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री का सायं सवा 3 बजे शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है.

पढ़ें:राजनीति का 'आखाड़ा' बनी CU धर्मशाला, अब वीरभद्र भी दंगल में कूदे...बीजेपी पर हुए हमलवार

पढ़ें:जुब्बल के बागवान ने बनाया रिकॉड, eNam ऐप से किया 1 लाख का व्यापार

ABOUT THE AUTHOR

...view details