मंडी:प्रदेश के सभी नवगठित नगर निगमों में स्टाफ की कमी को जल्द दूर किया जाएगा, ताकि विकास कार्यों को निर्णायक दिशा और गति मिले. शुक्रवार शाम को मंडी पहुंचे (CM Jairam Mandi tour)मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगर निगम मंडी की मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक (Meeting in Mandi Municipal Corporation) में ये बात कही. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बारे में अधिकारियों को रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए. जयराम ठाकुर ने मंडी जिले में गौ अभ्यारण्य बनाने के लिए अधिकारियों को जल्द जमीन चयनित करने और प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि इससे मंडी में लावारिस पशुओं की समस्या से बड़े स्तर पर राहत मिलेगी. उन्होंने अधिकारियों को गौ अभ्यारण्य बनाने के कार्य को प्राथमिकता पर करने को कहा.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने फोरलेन परियोजना के निर्माण कार्य के चलते नेरचौक-पंडोह सड़क की खराब हालत को बिना देरी किए सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसके लिए काम शुरू करने को कहा. उन्होंने नगर निगम मंडी की मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों से शहर की विकास योजना को लेकर विचार विमर्श किया और विकास कार्यों को गति देने को लेकर मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउसमें लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना.
जयराम का मंडी दौरा: नवगठित नगर निगमों में स्टाफ की कमी को जल्द भरा जाएगा, सीएम ने ये दिए निर्देश - Municipal Corporation in Mandi
प्रदेश के सभी नवगठित नगर निगमों में स्टाफ की कमी को जल्द दूर किया जाएगा, ताकि विकास कार्यों को निर्णायक दिशा और गति मिले. शुक्रवार शाम को मंडी पहुंचे (CM Jairam Mandi tour)मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगर निगम मंडी की मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक (Meeting in Mandi Municipal Corporation) में ये बात कही. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बारे में अधिकारियों को रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए.
Municipal Corporation in Mandi