मंडी: पंडित सुखराम के गढ़ में कोटली के साईगलू में सीएम जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. पांव में मोच आने के कारण सीएम जयराम ठाकुर गाड़ी से उतरने के बाद जनसभा स्थल के बीच से होते हुए मंच तक स्कूटी पर पहुचें. कार्यकर्ताओं ने सहारा देकर मंच पर पहुंचाया. सीएम ने अपना भाषण भी बैठकर ही दिया.
सुखराम के गढ़ में आने से सीएम को नहीं रोक सकी पांव की मोच, स्कूटी पर मंच तक पहुंचे जयराम - सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर ने पांव में मोच होने के बाद भी अपना कार्यक्रम रद्द नहीं किया. पांव में चोट होने के बाद भी सीएम कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जनसभा में पहुंचे.
बता दें कि ये पंडित सुखराम का गृह क्षेत्र है. सुखराम के गढ़ से हजारों की संख्या में लोग जनसभा में पहुंचें. सीएम जयराम ठाकुर ने पांव में मोच होने के बाद भी अपना कार्यक्रम रद्द नहीं किया. पांव में चोट होने के बाद भी सीएम कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जनसभा में पहुंचे.
जनसभा में पहुंचते ही लोगों ने फूलों से सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत किया. अपने भाषण में सीएम ने मजाक भरे लहजे में रामस्वरूप पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं और दुबले पतले दिखते हैं. सीएम कोटली के बाद बल्ह के भंगरोटू में जनसभा को संबोधित करेंगे.