सुंदरनगर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुदंरनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. सीएम सुंदरनगर क्षेत्र के विकास को समर्पित 41 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को मंगलवार को सुबह 11 बजे शिमला से ‘वर्चुअल कार्यक्रम’ के जरिये ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल सामुदायिक भवन सुंदरनगर में मौजूद रहेंगे. वहां सीएम के इस ‘वर्चुअल कार्यक्रम’ के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जानकारी देते हुए विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुंदरनगर-बीणा मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगे.
करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से बीना, कलौहड, पलाही गांव के ढाई हजार की आबादी लाभान्वित होगी. सीएम 2.85 करोड़ रुपये से बनने वाले बागवानी विश्राम गृह, हराबाग और करीब 4 करोड़ रुपये से बनने वाले लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सुंदरनगर के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखेंगे.