मंडी: प्रदेश सरकार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उद्योगों को किसी भी सूरत में प्रोत्साहित नहीं करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण पर राज्य सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हाउसिंग सेक्टर से भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, लेकिन सरकार इसे योजनाबद्ध तरीके से करने पर विचार कर रही है ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंच सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के पास जमीन की उपलब्धता कम है. ऐसे में पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो और विकास के कार्य भी किए जा सकें, इस दिशा में सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने पर अभी विचार कर रही है. इस पर उपचुनाव के बाद फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग जब यातायात नियमों के उल्लंघन से बाज नहीं आए तो केंद्र सरकार को ऐसा सख्त कानून बनाना पड़ा.