मंडी:मंडी दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की एकजुटता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब पर सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल कांग्रेस में पूरी एकजुटता है, क्योंकि संगठन में सिर्फ एक ही अध्यक्ष बचा है, जबकि बाकी संगठन को गायब कर दिया गया है.
मंत्रीमंडल विस्तार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि दोनों कार्यों को साथ-साथ करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, पूर्व सीएम शांता कुमार द्वारा गुड़िया प्रकरण की जांच दोबारा करवाने की मांग पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शांता कुमार ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और भावनाएं व्यक्त करने का अधिकार सभी को है.