हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने कांग्रेस पर ली चुटकी, कहा- पूरे संगठन में सिर्फ एक ही व्यक्ति बचा - सीएम जयराम ठाकुर का मंडी दौरा

मंत्रीमंडल विस्तार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि दोनों कार्यों को साथ-साथ करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, पूर्व सीएम शांता कुमार द्वारा गुड़िया प्रकरण की जांच दोबारा करवाने की मांग पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शांता कुमार ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और भावनाएं व्यक्त करने का अधिकार सभी को है.

cm jairam mandi visit news, सीएम जयराम ठाकुर न्यूज
मंडी दौरे पर पहुंचे सीएम

By

Published : Dec 8, 2019, 3:14 PM IST

मंडी:मंडी दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की एकजुटता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब पर सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल कांग्रेस में पूरी एकजुटता है, क्योंकि संगठन में सिर्फ एक ही अध्यक्ष बचा है, जबकि बाकी संगठन को गायब कर दिया गया है.

मंडी दौरे पर पहुंचे सीएम

मंत्रीमंडल विस्तार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि दोनों कार्यों को साथ-साथ करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, पूर्व सीएम शांता कुमार द्वारा गुड़िया प्रकरण की जांच दोबारा करवाने की मांग पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शांता कुमार ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और भावनाएं व्यक्त करने का अधिकार सभी को है.

वीडियो.

सीएम ने कहा कि सरकार गुड़िया के परिजनों से भी मिली थी. उन्होंने कहा कि सीबीआई मामले की जांच कर चुकी है और अभी यह मामला न्यायलय में विचाराधीन है. इसलिए सरकार अपने स्तर पर इसमें और क्या कर सकती है इस पर पूरी गंभीरता से विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- संजौली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तेंदुए का आतंक, सीसीटीवी में हुआ कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details